बाबा बालकरूपी मंदिर -पालमपुर तहसील में सूजनपुर टिहरा से व्यास नदी के दूसरी ओर 5 किलोमीटर की दुरी पर यह स्थित है।
मंदिर के परिसर में नंदी की ताम्बे की प्रतिमा है। इस मंदिर को महत्मा लापुरी और तदोपरांत बालकरूपी को समर्पित किया गया है। मंदिर के साथ ही एक कुंड है जहाँ एक पिण्डी स्वत: ही गिरकर : लुपत हो गई थी।
इस मंदिर में ज्येषठ और आषाढ़ के महीनों में मेलों का आयोजन किया जाता है। मंदिर के ठीक नीचे न्युगल खड्ड बह रही है जो एक सुन्दर दृश्य प्रस्तुत करती है।
Comment with Facebook Box